प्रदेश मे तीन विधानसभा और एक लोकसभा चुनाव होना प्रस्तावित है लेकिन कोविड संकर्मण के दिनो दिन बढ़ रहे मामलो ने इन चुनावो के होने या न होने पर संशय की स्थिति पैदा कर दी है | इन चुनावों को लेकर जंहा विपक्ष जीत के दावा कर रहा है तो वंही प्रदेश सरकार कोविड महामारी के बावजूद प्रदेश मे किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाने व उपचुनाव मे जीत दर्ज करने की बात कह रही है | अब ऐसे मे प्रदेश मे उपचुनाव होंगे या नहीं ये बड़ा सवाल है ?ऐसा हम इस लिए कह रहें है क्योंकि जब कोरोना के चरम पर होने के बावजूद भी बंगाल व अन्य प्रदेशों मे करवाए गए चुनावों के बाद न्यायालय द्वारा चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई गयी थी और आयोग को जनभुझकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने के लिए खूनी की संज्ञा तक दे डाली थी अब न्यायालय की इस फटकार के बाद भी चुनाव आयोग उपचुनाव करवाता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी |वंही आज जब उपचुनाव की तैयारियों को लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से टिंज भारत द्वारा सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा की पार्टी उपचुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन प्रदेश मे उपचुनाव होंगे या नहीं इस पर अंतिम फैसला चुनाव आयोग का ही होगा |
Leave A Comment