Echo

हिमाचल में दसवीं कक्षा के छात्र हुए प्रमोट


शिमला
। सूबे में दसवीं कक्षा के छात्रों को 11वीं में प्रमोट करने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। 5 मई को मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले के हवाले से उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक ने आदेश जारी किए हैं। राज्य के तमाम उप निदेशकों को आदेशों की पालना को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं।उप निदेशकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि दसवीं कक्षा के छात्रों की + 1 कक्षा में 31 मई से पहले दाखिला मिल जाए। उप निदेशकों को दाखिलों से जुड़ी विस्तृत जानकारी निदेशालय को उपलब्ध करानी होगी। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि छात्रों को “हर घर पाठशाला” कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहित किया जाए।अंक तालिका को लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा खाका तैयार किया जाएगा। पात्र छात्रों के परिणाम को घोषित किया जायेगा। बता दें कि कैबिनेट के फैसले के बाद राज्य में करीब एक लाख 16 हजार छात्रों को दसवीं कक्षा में प्रमोट किया गया था। उधर एक अन्य जानकारी के मुताबिक एसओएस के तहत केवल उन्हीं परीक्षार्थियों को प्रमोट किया जाएगा, जिन्होने दो या तीन विषय में रि अपीयर का आवेदन किया था, जिन छात्रों ने पहली बार पंजीकरण करवाया है, उन्हें प्रमोट करने का निर्णय नहीं लिया गया है।

फ़िलहाल ये साफ़ नहीं हुआ है कि छात्र 11वीं कक्षा में ऑनलाइन दाखिले सकेंगे या फिर उन्हें स्कूल आकर दाखिले की औपचरिकता पूरी करनी होगी। तीसरा विकल्प है कि शिक्षा विभाग 10वी के डाटा के आधार पर ही दाखिला दे सकता है।बता दे कि बड़ी संख्या में छात्रों को दसवीं के बाद स्कूल बदलना होता है। ऐसे में दूसरे स्कूल द्वारा स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट भी मांगा जाता है। खैर, आधिकारिक आदेश जारी होने के बाद स्टूडेंट्स में असमंजस पूरी तरह से दूर हो गया है। अधिसूचना के मुताबिक ये दाखिले अस्थाई होंगे।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment