डिफेंडर्स ऑफ हयूमैन राईटस संस्था ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, निकाला कैंडल मार्च
शिमला.
डिफेंडर्स ऑफ हयूमैन राईटस संस्था द्वारा लवजिहाद हत्याकांड में मारी गई श्रद्धा को न्याय दिलाने के लिए शिमला में विरोध प्रदर्शन किया l शहर के सभी वर्गों के लोग बहुत बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे.डिफेंडर्स ऑफ ह्यूमन राइट्स संस्था से जुड़े लोगों श्रद्धा को न्याय की मांग की और दोषी को कड़ा सजा की मांग भी की.
संस्था के महासचिव भारत भूषण ने कहा कि युवतियों को प्यार के जाल में फंसाकर हत्या या प्रताड़ना जैसी घटाएँ आम हो गई हैं. आज समाज में जागरूकता की आवश्यकता है ताकि बेटियों के साथ कि प्रकार की घटना ना हो सके. शहर के युवाओं ने श्रद्धा हत्याकांड के खिलाफ डीसी ऑफिस के समीप प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने दिल्ली में श्रद्धा की हत्या करने वाले उसके कथित प्रेमी को फांसी देने की भी पुरजोर मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने सरकार से लव जिहाद के मामलों में भी सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने श्रद्धा को इंसाफ देने को लेकर नारेबाजी भी की।
Leave A Comment