शिमला: पंकज शर्मा
शिमला जिला में बर्फबारी के कारण 4 मुख्य मार्ग पूर्ण रूप से बंद,
शिमला पुलिस ने लोगों से इन सड़क मार्गों से यात्रा न करने की अपील की है।
हिमाचल में बीती रात से बर्फ़ बारी के कारण शिमला जिला के कई मुख्य सड़कों के साथ साथ ग्रामणीन सड़के अवरुद्ध हो चुकी हैं, जिसमे राजधानी शिमला को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पूर्ण रुप से बाधित हैं जिस पर सफ़र करना अभी संभव नहीं है हालांकि शिमला पुलिस ने जनता से अपिल करते हुऐ कहा हैं की
ठियोग-चौपाल सड़क मार्ग खिड़की क्षेत्र में
ठियोग-रामपुर सड़क मार्ग नारकंडा क्षेत्र में
ठियोग-रोहड़ू सड़क मार्ग खड़ापत्थर क्षेत्र में
शिमला-ठियोग सड़क मार्ग पर कुफरी में, इन 4 मुख्य मार्ग पर सफ़र ना करे क्योंकि इस पर सफ़र करना खतरे से खाली नही है वहीं स्थानीय प्रशासन के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में बर्फ को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है लेकीन जब तक सड़क से पुरी तरह से बर्फ साफ नहीं हो जाती कोई भी फिसलन भरी सड़को पर सफ़र ना करे,
Leave A Comment