ऊना: तिरंगे में लिपटा आया लाल, जब घर पहुंची माछिल के शहीद अमरीक सिंह की वीर देह,परिजनों की चीखों से फट गया पूरा आसमान परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल शहीद अमरीक को ऊना ने किया अंतिम नमन, जिसके बाद परिजनों से विदा ले अंतिम सफर पर निकले शहीद अमरीक सिंह, मोक्षधाम में शहीद अमरीक सिंह को अंतिम सलामी दी साथी जवानो ने, उसके बाद वीर देह को बेटे ने दी मुखाग्नि,,
Leave A Comment