भारत ने धर्मशाला में खेले गया अंतिम टेस्ट मैच जीत लिया है. भारत ने इस टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से हरा दिया. इस तरह पांच दिन चलने वाला मैच तीन दिन ही खत्म हो गया. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 477 रन पर समाप्त हुई. इस तरह पहली पारी में भारत ने 259 रन की बढ़त ली थी. इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम आज 195 रन पर सिमट गई और मुकाबला हार गई. इस तरह भारत ने यह टेस्ट मैच एक और 64 रन से जीत लिया.
इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. वहीं अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 9 विकेट लिए जबकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेलकर टेस्ट मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई.
Leave A Comment