भाजपा ने विधायकों व उनके परिजनों पर केस दर्ज करने पर आपत्ति जताई है. भाजपा प्रवक्ता विधायक बलबीर वर्मा आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री प्रतिशोध की राजनीति को जन्म दे रहे हैं. विधायकों का निलंबन करना, उन पर झूठ केस बनाना और परेशान करने का काम सरकार कर रही है, जो कि सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि विधायकों की तुलना काले नाग और भेड़ बकरियों से करना निंदनीय है. प्रदेश की जनता चुने हुए प्रतिनिधियों का अपमान कभी नहीं सहन करेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री पर सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप लगाते हुए कहा कि वे चुने हुए प्रतिनिधियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में है और इसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
Leave A Comment