ईडी ने हिमाचल में एक फर्म की 2.98 करोड़ की संपत्ति अटैच की
ईडी ने हिमाचल में एक फर्म की 2.98 करोड़ की संपत्ति अटैच की
प्रवर्तन निदेशालय - ED ने हिमाचल के ऊना जिला में बड़ी कार्रवाई कर एक फर्म की 2.98 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. फर्म ने अवैध खनन कर प्रदेश सरकार के खजाने को धोखाधड़ी और गलत तरीके से नुकसान पहुंचाया है. इसमें करीब 13 करोड़ की चल और 2.85 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है. ईडी ने जांच में पाया कि लखविंदर सिंह की फर्म ने धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रावधानों का उल्लंघन कर अवैध खनन के माध्यम से गलत लाभ अर्जित किया. केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर सर्च रेड की थी. इस दौरान एजेंसी के हाथ कई अहम सबूत लगे जिसके बाद इस फर्म की संपत्तियां अटैच कर दी गई है.
Leave A Comment