Echo

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट में नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर सहित 72 को टिकट

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के  लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. दूसरी लिस्ट में 11 राज्यों से 72 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग  ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल  खट्टर सहित  कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. हिमाचल में चार संसदीय क्षेत्रों में से दो हमीरपुर और शिमला के लिए दो उम्मीदवारों का नाम तय किया गया है. अनुराग ठाकुर को हिमाचल के हमीरपुर  जबकि सुरेश कश्यप को शिमला संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में फिर से उतारा गया है.इससे पहले भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 2 मार्च को जारी की थी जिसमें प्रधानमंत्री सहित 195 उम्मीदवारों को टिकट देने का ऐलान किया गया था. 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment