हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया है. प्रतिभा सिंह ने साफ कहा है कि वो ऐसे हालात में चुनाव नहीं लड़ेंगी, पार्टी जिसे ठीक समझे उसको चुनाव में उतार सकती है. उन्होंने कहा कि मात्र सांसद निधि बांटकर कोई चुनाव नहीं लड़ सकता. प्रतिभा सिंह ने पार्टी वर्करों की अनदेखी करने को लेकर अपनी सरकार को घेरा. कहा, आज वर्कर नाराज है और फील्ड में काम करने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह चुनाव लड़ सकें. उन्होंने कहा कि मैंने हर क्षेत्र का विस्तृत किया है, मुझे जिस तरह के हालात दिख रहे हैं, उसमें लगता नहीं कि पार्टी इन चुनावों में ज्यादा सफल होगी.
Leave A Comment