हिमाचल के 3 निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. नालागढ़ से केएल ठाकुर, देहरा के विधायक होशियार सिंह और हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा को अपने इस्तीफे दिए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे. इसके बाद तीनों विधायक राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मिले और उनको अपने इस्तीफे की जानकारी दी. निर्दलीय विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए दावा किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्रों की जनता और प्रदेश हित्त में इस्तीफा दे रहे हैं. विधायकों ने कहा कि वे जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे और अपनी-अपनी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर दोबारा चुनाव लड़ेंगे. तीनों विधायक विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से भी मिले और उनको अपने इस्तीफे की कॉपियां दीं.
Leave A Comment