ऐसे लोग जो क्रिकेट के शौकीन है लेकिन बोल, सुन या देख नहीं सकते, वे भी अबकी बार आईपीएल क्रिकेट मैचों की पल पल की जानकारी टीवी पर ले सकते हैं. आईपीएल की पहल से इस बार बधिर, कम सुनने वाले दर्शकों के लिए साइन लैंग्वेज यानी बिना बोले हाथ के इशारों से कमेंट्री की जा रही है. आईपीएल 2024 के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने इंडिया साइनिंग हैंड्स (आईएसएच न्यूज) के सहयोग से इस बार के आईपीएल में भारतीय सांकेतिक भाषा फ़ीड की शुरुआत करने का ऐलान किया है. खास बात यह है कि क्रिकेट मैच की साइन लैंग्वेज में कमेंट्री करने के साथ ही कमेंटेटर मैच की पल पल का ब्यौरा भी देगा. भारतीय बधिर क्रिकेट टीम के कप्तान वीरेंद्र सिंह आईपीएल इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस सुविधा के चलते वे वे सभी आईपीएल का भरपूर आनंद लेंगे
Leave A Comment