Echo

ईडी ने अलकेमिस्ट ग्रुप की 29.45 करोड़ की संपत्ति अटैच की

मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने अलकेमिस्ट ग्रुप की 29.45 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. इसमें चल व अचल संपति शामिल है.  हिमाचल में कंपनी की शिमला ग्रामीण क्षेत्र और सिरमौर के क्योंथल में फ्लैट व भूमि  है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कटनी में भी इस ग्रुप की संपति अटैच की गई है. इन संपत्तियों के अलावा कंपनी का एक एयरक्राफ्ट भी ईडी ने जब्त किया है. कंपनी पर मनी लांड्रिंग के आरोप है जिसको  केंद्रीय जांच एजेंसी  ईडी  कर रही है.

 

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment