शिमला
प्रदेश सरकार स्कूलों में बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध करा रही है, वे रोजगार हासिल करने के लिए जरूर कौशल सीख सकें। मौजूदा समय में प्रदेश के 1314 स्कूलों में करीब 98 हजार छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। स्कूलों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढाई कराने के साथ ही इन छात्रों को कौशल की व्यवहारिक जानकारी प्रदान करने के लिए संबंधित औद्योगिक इकाइयों की विजिट कराई जा रही है। इन विजिट को STARS प्रोजेक्ट के माध्यम से कराया जा रहा है। इसी कड़ी में STARS प्रोजेक्ट के तहत छात्रों और शिक्षकों की 29 से 3 अप्रैल तक दिल्ली, गुरुग्राम और जयपुर में संबंधित औद्योगिक संस्थानों की एक्सपोजर विजिट कराई गई। समग्र शिक्षा परियोजना निदेशक राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में कराई गई इस विजिट में 235 छात्र और 15 शिक्षक शामिल रहे। इसका नेतृत्व वोकेशनल एजुकेशन कोर्डिनेटर देवेश चंद नेगी ने किया। छात्रों ने ऑटोमोटिव, दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर, और ब्यूटी और वेलनेस जैसे क्षेत्र में काम कर रही औद्योगिक इकाइयों का दौरा कर इनके कार्यों को बारीकी से जाना।
छात्रों ने होस्पिटलिटी के क्षेत्र में काम कर रहे जयपुर के होटल फर्न हैबिटेट चौखी धानी (Hotel Fern Habitat Chokhi Dhani ) और गुरुग्राम के होटल गोल्डन ट्यूलिप ( Hotel Golden Tulip) जैसे प्रसिद्ध संस्थानों में जाकर वहां होटल प्रबंधन कार्यों का जाना। इसके अलावा छात्रों ने एक निजी सुरक्षा और खेल प्रशिक्षण संस्थान ऑलिव हेरिटेज फाउंडेशन के कार्यों को भी जाना। ऑलिव हेरिटेज के निदेशक कर्नल (रिटा.) केके सिंह ने एक्सपोजर विजिट पर पहुंचे दल का स्वागत किया और कहा कि हिमाचल के दल की मेजबानी करने का मौका मिलना उनके उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने एक्सपोजर विजिट को छात्रों के लिए बेहद उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि ऑलिव हेरिटेज देश में कौशल विकास में अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा और युवाओं में उद्योगों की जरूरतों के स्किल बढ़ाने में मदद करेगा।
औद्योगिक एक्सपोजर विजिट के अलावा छात्रों ने राजस्थान में अजमेर के किले और दिल्ली में कुतुब मीनार, राष्ट्रपति भवन इंडिया गेट जैसी महत्वपूर्ण जगहों का दौरा कर उनके महत्व को भी जाना। इससे पहले एक 235 वोकेशनल स्टुडेंटस का एक बैच 23 से 28 मार्च तक वोकेशनल एजुकेशन एक्सपोजर विजिट गया था। इसी तरह छात्रों के तीसरे बैच की एक्सपोजर विजिट 4 से 9 अप्रैल तक कराई जा रही है।
Leave A Comment