Echo

कंगना रनौत ने कहा..... मैं न तो बीफ खाती हूं न किसी तरह का रेड मीट

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान पर सोशल मीडिया पर लिखा है कि  वो बीफ या किसी  तरह का  रेड मीट का सेवन नहीं करती. उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि उनके बारे में पूरी तरह से आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही है.  उन्होंने लिखा कि वो  दशकों से यौगिक और आयुर्वेदिक  लाइफ स्टाइल का  प्रचार कर रही है.  इस तरह की रणनीति उनकी छवि खराब करने के लिए काम में नहीं आएगी.  रनौत ने कहा कि  लोग उनको जानते हैं कि वो एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी चीज उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती. 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment