Echo

मंडी की जसप्रीत को बनाया स्टेट इलेक्शन आइकॉन

हिमाचल के मंडी  जिला के अपर समखेतर क्षेत्र के निवासी 44 वर्षीय साइकलिस्ट जसप्रीत पाल को स्टेट इलेक्शन आइकॉन बनाया गया है. जसप्रीत पाल एक साइकलिस्ट होने के साथ-साथ एक पेशेवर फोटोग्राफर भी हैं. इसके अलावा, उन्होंने बाल साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक सरोकारों में भी अपना अतुलनीय योगदान दिया है. अब तक जसप्रीत पाल ने विभिन्न दुर्गम इलाकों में लगभग 21 हजार किलो

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment