Echo

तीन निर्दलीय विधायकों की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई

 

 

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया द्वारा इस्तीफा स्वीकार न करने पर तीन निर्दलीय विधायकों हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की और निर्दलीय विधायकों के वकील की दलील सुनी. हाईकोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 24 अप्रैल को निर्धारित की है. इस दिन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भी कोर्ट में अपना जवाब देंगे. इससे पहले आज तीनों निर्दलीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश हुए. तीनों विधायकों ने अध्यक्ष को अपने लिखित जवाब दिए. विधायकों ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने बिना किसी दबाव के इस्तीफा दिए है. ऐसे में उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाना चाहिए. 

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment