Echo

कौन है स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय टूरिस्ट गोपीचंद थोटाकुरा ?

गोपी थोटाकुरा पहले भारतीय स्पेस टूरिस्ट बनने जा रहे है. गोपी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25  मिशन के क्रू के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे. गोपी थोटाकुरा पेशे से एक कारोबारी हैं. हालांकि वह पायलट और एविएटर भी हैं. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मे गोपी ने बेंगलुरू के निजी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके  बाद उन्होंने फ्लोरिडा में एम्ब्री रीडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल साइंस में बैचलर की डिग्री हासिल की.

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment