कर्मचारियों पर लाठियां बरसाने वाले जयराम आज ओपीएस का कर रहे समर्थनः चंद्रशेखर
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक चंद्रशेखर ने ओल्ड पेंशन पर जयराम ठाकुर को घेरते हुए कहा कि आज वह कर्मचारियों के हिमायती बनकर ओपीएस का समर्थन कर रहे हैं, जबकि सत्ता में रहते हुए उन्होंने पुरानी इसकी मांग करने वाले कर्मचारियों पर लाठी बरसाईं, पानी की बौछारें छोड़ी और उन्हें अपमानित किया. जय राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री रहते किसी भी कर्मचारी संगठन को वार्ता के लिए नहीं बुलाया, बल्कि उल्टे उन्हें पेंशन पाने के लिए चुनाव लड़ने की चुनौती दी, जो उनके अहंकार को दिखाता है.
चंद्रशेखर ने कहा कि नेता विपक्ष जय राम ठाकुर सत्ता में रहते हुए अहंकार से भरे हुए थे और आज भी धनबल के अहंकार में हैं. धनबल के अहंकार में आकर ही जय राम ठाकुर ने विधानसभा में सीधे-सीधे भगवान को चुनौती दे दी और कहा कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार पर प्रदेश के सभी देवी-देवताओं और जनता का पूरा आशीर्वाद है. सभी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार अपने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी और 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सरकार बनाएगी.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का ऑपरेशन लोटस पूरी तरह से फेल हो गया है और पैसे के दम पर सरकार बनाने की भाजपा की कोशिशें नाकाम हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा का चुनाव जीते 6 पार्टी के विधायकों ने कांग्रेस पार्टी के साथ विश्वासघात किया और राज्य सभा चुनाव में बिक गए. उन्होंने कहा कि आज बिके हुए दागी नेता किस मुंह से जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं? इन 6 दागियों ने अपने चुनाव क्षेत्र की जनता का भरोसा भी तोड़ा है और उपचुनाव का अनावश्यक बोझ डाला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बिकने वालों और खरीदने वालों को चुनाव में कड़ा सबक सिखायेगी और खरीद फरोख्त की राजनीति को करारा जवाब देगी
Leave A Comment