जयराम के मुख्यमंत्री बनने के मुंगेरी लाल के सपने कभी पूरे नहीं होंगेः सुखविंदर सिंह सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सोलन के नालागढ़ में एक चुनावी सभा में भाजपा पर खूब बरसे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के वोट से जब भाजपा सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुई, तो उसे पैसों के दम पर हथियाने का प्रयास किया, लेकिन भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह से स्थिर है और अपना पांच वर्ष का कार्यकाल अवश्य पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बनने के लिए मुंगेर लाल के सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने क्षेत्र के विकास में कोई योगदान नहीं दिया. जब आपदा आई तो कश्यप ने हिमाचल प्रदेश को आर्थिक मदद देने के लिए किसी केंद्रीय मंत्री को एक चिट्ठी तक नहीं लिखी. भाजपा का कोई भी सांसद केंद्र सरकार से आर्थिक मदद माँगने के लिए केंद्रीय मंत्रियों के पास नहीं गया, जबकि राज्य सरकार ने आपदा से प्रभावित 22 हजार परिवारों के लिए क़ानून बदल दिया और अपने संसाधनों से 4000 करोड़ रुपए का पैकेज दिया. उन्होंने कहा कि अब भाजपा प्रत्याशी अपने काम के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
40 साल के अपने राजनीतिक जीवन में सिद्धांतों से समझौता नहीं किया
मुख्यमंत्री ने कहा 40 वर्ष के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. इसीलिए मुख्यमंत्री बनने के बाद सिर्फ जनसेवा करना एक मात्र उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शराब के ठेकों की नीलामी से 850 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय प्राप्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार में नौकरियाँ बिकती रहीं और जयराम ठाकुर सोए रहे. लेकिन सत्ता सँभालने के बाद वर्तमान राज्य सरकार ने कड़े फैसले लिए और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हमीरपुर अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया.
आर्थिक तंगी के बावजूद 1.36 लाख कर्मियों को ओपीएस दी
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आर्थिक तंगी के बावजूद 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर लाखों सरकारी कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित किया है. आज 4 हजार से ज्यादा कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चार प्रतिशत महंगाई भत्ता भी सरकारी कर्मचारियों को दे दिया है।
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने राजस्व कानूनों में बदलाव किया और राजस्व लोक अदालतों का प्रदेश भर में आयोजन किया. उन्होंने कहा कि इन राजस्व लोक अदालतों में एक लाख से अधिक इंतकाल और साढ़े सात हजार से अधिक तकसीम के मामले निपटाए गए.
Leave A Comment