Echo

कांग्रेस का धर्म के आधार पर आरक्षण देश को मंजूर नहींःअनुराग

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के मैंटर द्वारा भारतीयों को चीनी, अफ्रिकन, अरब और अंग्रेज कहना बेहद शर्मनाक और अपमानजनक है. इससे एक बार फिर स्पष्ट होता है की कांग्रेस ने कभी पूरे भारत को एक नहीं माना बल्कि हमेशा टुकड़ों में देखा है. जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने की नाकाम कोशिश के बाद अब कांग्रेस भारतीयों को उनके चमड़ी के रंग के आधार पर बांटना चाह रही है. कभी जातिवाद,कभी क्षेत्रवाद, कभी धार्मिक आधार पर भेद-भाव, कभी उत्तर-दक्षिण में बँटवारा, और अब भारत के निवासियों में रंगभेद…आख़िर कांग्रेस भारत को बांटने की राजनीति क्यों करती है? इन घिनौनी साज़िशों से कांग्रेस क्या हासिल करना चाहती है?


अनुराग ठाकुर ने यह बातें आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनावी दौरे के बीच मीडिया कर्मियों से वार्तालाप के दौरान कहीं. अनुराग ठाकुर ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ ज़िला  बिलासपुर में विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया. इसके बाद अनुराग ठाकुर  घुमारवीं में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इसके पश्चात उन्होंने हमीरपुर में 4 जनसभाएं की. अनुराग ठाकुर ने पूछा कि आखिर राहुल गांधी के गाइड सैम पित्रोदा कब तक भारतीयों का यूं ही अपमान करते रहेंगे. कभी आप भारतीयों की संपत्ति हड़प कर अपने वोट बैंक को देने की बात करते हैं तो कभी भारतीयों की तुलना चीनीयों और अफ्रीकियों से करते हैं। यह कैसी मानसिकता है?

 
मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ चली


अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ चली है। मोदी जी ने अपने विकास की योजनाओं में कभी नहीं पूछा कि कौन हिंदू है, कौन मुसलमान है, कौन सिक्ख है और कौन ईसाई है. सभी को समान रूप से विकास का लाभ मिला है. हमारी सरकार में तो सिर्फ वंचित वरीयता में थे। मगर कांग्रेसी धर्म के आधार पर मुसलमान को एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण काट कर देने पर तुले हैं. लेकिन जब तक भारतीय जनता पार्टी है तब तक हम कांग्रेस को हमारे एससी, एसटी और ओबीसी भाइयों का हक छीन कर मुसलमानो को नहीं देने देंगे. हमें धर्म के आधार पर आरक्षण कभी भी स्वीकार नहीं है. आरक्षण और संविधान के बारे में कांग्रेस द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम बिल्कुल निराधार और बेबुनियाद है. कांग्रेस जहां-जहां राज्य सरकार बनाती है वहां एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण काटकर अपने वोट बैंक को देती है. कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाई। उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 62 बार संविधान संशोधन किए हैं, वहीं पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने एससी-एसटी और ओबीसी के सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत की है। हमने ओबीसी कमिशन को संवैधानिक दर्जा दिया. आज हमारे सभी योजनाओं के प्रमुख लाभार्थी एसटी, एससी और ओबीसी समुदाय के लोग हैं. एससी एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पहले भी था, आज भी है और आगे भी रहेगा. लेकिन हमारे लिए एक और स्पष्ट बात यह भी है कि हम धर्म के आधार पर मुसलमानों के आरक्षण के सख्त खिलाफ हैं. कांग्रेस आज चुनाव से भागती नजर आ रही है. उसके कई बड़े नेता चुनाव नहीं लड़ना चाह रहे”

 

अनुराग ठाकुर ने आगे फारूक अब्दुल्ला के 'पाकिस्तान के पास एटम बम' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज का भारत वो पुराना भारत नहीं है जो अपने जांबाज जवानों की शहादत पर चुप बैठेगा। आज हमारी बेटियां भी हाथों में एक के 47 लेकर दुश्मनों को कब्रिस्तान तक पहुंचा रही हैं। पहले पाकिस्तानी हमारे सैनिकों का गला काट लेते थे और कांग्रेस की निठल्ली और निकम्मी सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठी रहती थी। मगर आज हम आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारते हैं”

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment