Echo

अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस की एससी-एसटी-ओबीसी आरक्षण पर बुरी नज़र

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर आज धर्मशाला और गगरेट से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी सुधीर शर्मा  व  चैतन्य शर्मा  के नामांकन में शामिल हुए. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि सुधीर शर्मा धर्मशाला से और चैतन्य शर्मा गगरेट से रिकार्ड मतों से जीतेंगे क्योंकि इन्होंने सत्ता का सुख छोड़कर धर्मशाला, गगरेट और हिमाचल की जनता का हित चुना है. इस बार फिर हिमाचल और पूरे देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री और हिमाचल में भी भाजपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है, क्योंकि कांग्रेस की झूठी गारंटियों से जनता में भारी आक्रोश है. हिमाचल की जनता कांग्रेस के झूठे प्रलोभनों और वादों दे ख़ुद को ठगा महसूस कर रही है. लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी जीत का चौका लगाएगी और विधानसभा में भी छक्का लगेगा.
 
  अनुराग ठाकुर ने कहा कि “ कांग्रेस ने हिमाचल की जनता के साथ बहुत अन्याय किया है। कांग्रेस की दी झूठी गारंटियों से जनता में भारी आक्रोश है क्योंकि जनता इनके प्रलोभनों में फँस कर ख़ुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. हिमाचल की जनता झूठी और भ्रष्ट कांग्रेस को इन चुनावों में सबक सिखाने को तैयार बैठी है। अगले 15 दिनों के चुनाव प्रचार में कांग्रेस सरकार के 15 महीनों  के कुशासन को जन जन तक पहुंचाया जाएग. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, " राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा लोगों में भय और भ्रम फैलाते फिर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी एससी-एसटी और ओबीसी विरोधी है और संविधान को खत्म कर देगी, लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में एससी एसटी और ओबीसी भाइयों बहनों का पांच प्रतिशत आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने का काम किया है. मनमोहन सिंह तो खुलेआम कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमान का है. यही नहीं, आजादी से लेकर मनमोहन सिंह के कार्यकाल तक कांग्रेस ने 62 बार संविधान को बदला है. इन्होंने तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीते जी उन्हें अपमानित और प्रताड़ित किया. आज इनके बड़े नेता कहते हैं कि हिंदुओं की संपत्ति छीनकर अपने वोट बैंक में बांट देंगे. लेकिन जब तक मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी इस देश में है हम यह कभी भी होने नहीं देंगे. हमारे एससी, एसटी और ओबीसी भाइयों बहनों का हक कोई नहीं छीन सकता। हिंदुओं की संपत्ति सिर्फ हिंदुओं की है।"
 
 10 सालों में ऐसा विकास देखा जो बीते 60 सालों में नहीं हुआ
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 में देश की जनता ने भ्रष्ट कांग्रेस को नकार कर एक ईमानदार चाय बेचने वाले को देश का प्रधानमंत्री बनाया और पिछले 10 वर्षों में देश ने वह विकास देखा है जो पिछले 60 वर्षों में भी नहीं हुआ था. पिछले 10 वर्षों में हमारा विदेशी मुद्रा कोष ढाई लाख करोड़ से बढ़कर 5 लाख करोड़ हो गया है। आज हमारा एक्सपोर्ट दुगना हो चुका है. हम विश्व के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल निर्माता बन गए हैं. चाहे वह स्टार्टअप से लेकर स्पेस हो या साइंस से लेकर स्पोर्ट्स, हमारे युवा चारों ओर अपना परचम लहरा रहे हैं. आज देश में 10,000 से ज्यादा अटल टिंकरिंग लैब कार्यरत हैं. हमने रिकॉर्ड टाइम में दो स्वदेशी कोविड वैक्सीन बनाई। आज हमारा यूपीआई ग्लोबल होने जा रहा है. स्पेस में दुनिया का कोई देश जो नहीं कर पाया वह भारत ने किया. हम चंद्रमा के साउथ पोल के समीप जाने वाले न सिर्फ पहले देश बने बल्कि हमने जहां हमारा चंद्रयान उतरा उस पॉइंट का नाम शिव शक्ति पॉइंट भी रखा. ऑटोमोबाइल बनाने में हम दुनिया में नंबर तीन है. हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था है. हम आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और जल्द चौथी और फिर तीसरी भी बनेंगे. जेनेरिक दवाओं का सबसे ज्यादा निर्माण भारत में होता है। स्टील बनाने में हम नंबर दो हैं. दुग्ध उत्पादन में भी हम नंबर एक हैं. आज भारत तेजी से रक्षा उत्पादों के निर्माण में तरक्की कर रहा है. बड़े-बड़े जहाज से लेकर एके-47 और इंसास राइफल हो या बुलेट प्रूफ जैकेट से लेकर बोइंग विमान, सभी हम भारत में बना रहे हैं या बनाएंगे. आज हम 1 लाख करोड़ से ज्यादा के हथियार खुद के देश में बना रहे हैं. हम ब्रह्मोस मिसाइल फिलीपींस को दे रहे हैं, तेजस खुद बना रहे हैं.
 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment