सीएम सुक्खू की जयराम को नसीहत, मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना छोड़ दें
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आम परिवार का व्यक्ति जब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचता है, तब वह हथियार नहीं डालता योद्धा की तरह लड़ता है। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के जगातखाना में लोकसभा उम्मीदवार सतपाल रायजादा के समर्थन में चुनावी जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नसीहत
दी कि वे दिन में सपने देखना छोड़ दें, वर्तमान कांग्रेस सरकार भगवान के आशीर्वाद से 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। जयराम ने धनबल का प्रयोग करने के बाद जो नया काला कोट शपथ लेने के लिए सिलाया था, वह दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के बागी विधायकों पर भी हमला बोला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम फ़्लॉप डायरेक्टर हैं, उनकी दो फिल्में रिवाज बदलेगा व ऑपरेशन लोटस फ्लॉप हो चुकी हैं, तीसरी फिल्म कंगना मंडी के अंगना भी फ्लॉप होगी।
राजस्थान में बीजेपी सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन बंद की
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 1.36 लाख कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देकर सामाजिक सुरक्षा दी है। लेकिन राजस्थान में बनी भाजपा की सरकार ने सत्ता में आते ही कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बंद कर दी। सरकार आगे बढ़ ही रही थी कि इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी प्राकृतिक आपदा के रूप में हमारे सामने आ गई। लेकिन केंद्र सरकार ने फूटी कौड़ी की मदद हिमाचल प्रदेश की नहीं की। प्रधानमंत्री व गृह मंत्री समेत अनेक केंद्रीय नेताओं से मिलकर विशेष राहत पैकेज की गुहार लगाई, मगर उनके कान पर जूं तक नहीं हमारी सरकार ने 4500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देकर सभी आपदा प्रभावितों को दोबारा बसाया, आपदा राहत नियम बदलकर डेढ़ लाख रुपये की जगह 7 लाख रुपये पक्का मकान बनाने के लिए दिए। यह कांग्रेस सरकार की जनता के प्रति प्रतिबद्धता है।
सरकार ने कई बड़ी योजनाएं लागू कीं
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार 4000 बच्चों के लिए सुख आश्रय योजना लाई है, अब सरकार ही उनकी माता व पिता है। हमने राजस्व कानून बदलकर लोगों को राहत पहुंचाई। अब पटवारी लोगों के पीछे तकसीम व इंतकाल करने के लिए घूम रहे हैं। 1.11 लाख विधवा महिलाओं के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की योजना लागू की है। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। हमने अपनी बहनों के हाथ मजबूत करने के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना शुरू की है। जयराम ठाकुर इस योजना को रुकवाने के लिए चुनाव आयोग पहुंच गए। भाजपा महिला विरोधी है, वह नहीं चाहती कि महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन मिले।
Leave A Comment