शरीर के अंदर छुपाकर ला रहा था सोना, एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने धरा
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ पर कस्टम अधिकारियों ने एक शख्स से करीब 800 ग्राम सोना बरामद किया। यह तस्कर यूएई के शारजाह से बुधवार को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से आया था। इस यात्री से अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में इस शख्स ने तस्करी कर सोना लाने की बात मानी। तस्कर ने सोने का पेस्ट बनाकर अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया था। अधिकारियों ने उसके शरीर के प्राइवेट पार्ट से 803 ग्राम सोना बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 59.43 लाख रुपये आंकी गई है।
Leave A Comment