दीया लेकर भी ढूंढोगे तो अनुराग जैसा सांसद नहीं मिलेगाः अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज ऊना जिला के अंब में एक विशाल चुनावी जनसभा में केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की जमकर तारीफ की। अमित शाह ने लोगों से कहा “दीया लेकर भी ढूंढोगे तो अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा। अनुराग देश का नेता है, अनुराग ने न केवल अपने क्षेत्र की चिंता की, बल्कि भाजपा की विचारधारा के साथ देशभर के युवाओं को लामबंद करने का काम भी किया है।”
केंद्र में फिर मंत्री बनेंगे अनुराग
अमित शाह ने केंद्र में मोदी सरकार के फिर से बनने पर अनुराग ठाकुर के मंत्री बनाए जाने की भी साफ बात कही। अमित शाह ने कहा “ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगो, मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं। मैं देश में जहां भी जाता हूं, लोग वहां मुझसे एक बात कहते हैं कि हमारे सांसद को मंत्री बना दो। यहां तो पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर के तौर पर बना बनाया मंत्री दिया है।“
अमित शाह ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने खेल के क्षेत्र में भी बहुत बड़ा काम है। अनुराग को जतन करके रखना। भारतीय जनता पार्टी ने एक बहुत बड़ा नेता आपके पास भेजा है।
अनुराग से हमारा पुराना नाता
केंद्रीय गृह मंत्री ने अनुराग ठाकुर के संगठन में रहने के साथ ही खेल व अन्य क्षेत्रों में किए कार्यों और उनके अपने साथ लंबे रिश्ते को भी याद किया। अमित शाह ने कहा “अनुराग ठाकुर मेरे मित्र, मेरे छोटे भाई हैं। अनुराग ठाकुर को मैं सालों से जानता हूं। वह मेरे साथ युवा मोर्चा में काम कर चुके हैं। अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट एसोसिएशन में काम किया है। अब अनुराग ठाकुर मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में है।”
अमित शाह ने गिनाए अनुराग के किए कार्य
अमित शाह ने अनुराग ठाकुर के किए कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि ऊपर से मोदी जी का आशीर्वाद और नीचे अनुराग ठाकुर की प्लानिंग से हमीरपुर ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल का विकास हुआ है। 10 हजार करोड़ से किरतपुर-नेरचौक फोरलेन निर्माण,
1300 करोड़ से हमीरपुर-मंडी खंड का चौड़ीकरण, 1200 करोड़ से हमीरपुर-धर्मपुर-मंडी हाईवे, 870 करोड़ से लठियाणी-मंदली पुल, 350 करोड़ से कंदरौर-हमीरपुर सड़क का चौड़ीकरण, 1000 करोड़ से बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन, 2000 करोड़ से बल्क ड्रग पार्क, 1500 करोड से बिलासपुर एम्स, ऊना में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, हमीरपुर के जोल सप्पड़ में मेडिकल कॉलेज, देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ऊना में आईईटी, बिलासपुर में देश का एक मात्र हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, ऊना में इंडियन आयल कारपोरेशन का डिपो, 66 मेगावाट का धौला सिद्ध पावर प्रोजेक्ट सहित कई बड़ी परियोजनाएं अनुराग ठाकुर की देन है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर एक छोटा लोकसभा क्षेत्र है, जबकि देश में बड़े-बड़े लोकसभा क्षेत्र हैं। लेकिन जो काम हमीरपुर हल्के में हुआ है, उतना काम देश में कहीं भी नहीं हुआ।
400 पार कराकर मोदी को फिर से पीएम बनाना है
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के हिमाचल से लगाव का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल से इतना प्यार रखते हैं कि कई बार तो गुजरात के लोगों को भी ईर्ष्या होती है। अमित शाह ने कहा कि देश में 5 चरण का मतदान पूरा हो चुका है, आज छठे चरण का मतदान चल रहा है। 5 चरण में ही मोदी जी 310 पार कर गए हैं, अब छठे और सातवें में 400 पार कराकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। 400 पार की जिम्मेदारी सातवें चरण वालों पर है। उन्होंने कहा की हमारा तो 400 पार हो रहा है, लेकिन राहुल बाबा फिर एक बार 40 के नीचे सिमट रहे हैं। हमारे विधानसभा उप-चुनाव के उम्मीदवारों को भी जीता दीजिए यहां भी भाजपा की सरकार बनेगी।
पीओके भारत का, हम इसे लेकर रहेंगे
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता हमें डराते हैं कि पीओके की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं आज देवभूमि से कहता हूं-राहुल बाबा हम भाजपा वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते, मैं डंके की चोट पर कहता हूं - पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे। राहुल बाबा और उनकी बहन शिमला में छुट्टियां मनाने तो आते हैं, लेकिन ये रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए। ये इसलिए नहीं गए, क्योंकि ये अपने वोट बैंक से डरते हैं।
इंडी गठबंधन वालों के पास प्रधानमंत्री प्रत्याशी नहीं
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों के पास प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है। इस चुनाव में एक ओर हर 6 महीने में छुट्टी मनाने वाले राहुल बाबा हैं और दूसरी ओर 23 साल से दीपावली की भी छुट्टी लिए बगैर सेना के जवानों के साथ सरहद पर मिठाई खाने वाले नरेन्द्र मोदी जी हैं। उन्होंने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार झूठी और निकम्मी है। पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरी देने का वादा, महिलाओं को 1500 रुपए, गोबर खरीद जैसी कोई भी गारंटी कांग्रेस पार्टी ने पूरी नहीं की है।
Leave A Comment