Echo

हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर

हिमाचल विधानसभा के तीन निर्दलीय विधायकों इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर, देहरा के विधायक होशियार सिंह और हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा का इस्तीफा मंजूर किया है। तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष को अपने इस्तीफा दिया था और इसके अगले ही दिन तीनों विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था। इसके विरोध में इन विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना भी दिया था और वे हाईकोर्ट  भी गए थे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने अपना फैसला देते हुए तीनों निर्दलीय विधायकों  का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। वहीं कांग्रेस से भाजपा में शामिल छह विधायकों की खाली सीटों पर एक जून को उपचुनाव हो गए हैं, जिनका रिजल्ट 4 जून को आएगा। मगर अब जबकि तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर हो गए हैं तो विधानसभा में मौजूदा विधायकों की संख्या 59 हो गई है। इनमें से कांग्रेस के 34 और भाजपा के 25 विधायक हैं।
 


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment