Echo

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता को 5 करोड़, सिल्वर विजेता को 3 करोड़ मिलेंगे

हिमाचल सरकार ने ओलम्पिक, शीतकालीन ओलम्पिक तथा पैरालम्पिक प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 3 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दी है। वहीं रजत पदक विजेताओं को अब 2 करोड़ रुपये के स्थान पर 3 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये के स्थान पर 2 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसी तरह एशियाई खेलों और पैरा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं को 50 लाख की जगह 4 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 30 लाख की जगह 2.50 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपये के स्थान पर 1.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।
राष्ट्र मण्डल खेलों और पैरा राष्ट्र मण्डल खेलों के  स्वर्ण विजेताओँ को 50 लाख के स्थान पर 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 30 लाख रुपये के स्थान पर 2 करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपये की जगह 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इससे न खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को और अधिक अवसर प्राप्त होंगे। 


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment