एचपीयू में एससीए चुनाव की संभावनाएं तलाशेगी सरकार: सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ( एचपीयू) में एससीए चुनाव कराने की संभावनाएं तलाशेगी। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों (डेकाडल चैप्टर ऑफ 90 ) के दो दिवसीय ‘मैत्री’ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय में रहकर ही राजनीतिक संघर्ष सीखा है। विश्वविद्यालय में बिताए लम्हों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी कई अविस्मरणीय स्मृतियों को भी साझा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश विश्वविद्यालय में एससीए चुनाव करवाने की संभावनाएं तलाशेगी क्योंकि ये चुनाव विद्यार्थियों को समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में अधिकारियों से चर्चा की जा रही है।
Leave A Comment