आज रामपुर के नोग घड़ी चार ठहरी परशुराम देव समिति के प्रतिनिधि मंडल जिसमें ग्राम डंसा ,लालसा,शिंगला, शनेरी के देव समाज के लोग सम्मिलित है,उन्होंने पिछले दिनों लालसा गाँव मे सामने आए ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण करवाये जाने के विषय को लेकर SDM रामपुर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल हिमाचल ,माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल और जिलाधीश जिला शिमला को ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन में समिति ने धर्मांतरण प्रकरण में गिरफ्तार किए गए 3 व्यक्तियों के खिलाफ़ नव संशोधित धर्मांतरण कानून के तहत कड़ी से कड़ी धारा लगाने औऱ आरोपियों को जमानत न दिए जाने की प्रार्थना की। समिति के अधिकारियों ने रोष जताते हुए कहा कि यदि समय रहते इस धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश नहीं किया जाएगा तो इस देव भूमि में अस्थिरता आना निश्चित है और देव संस्कृति को भविष्य में खतरा होना निश्चित है। यदि पुलिस ने इन लोगो पर non bailable धारा लगा कर इनकी कड़ा रिमांड लेकर इनके पूरे रैकेट का जल्दी से पर्दाफाश नही किया तो समिति इस विषय मे और कड़े कदम उठाने को भी मजबूर होगी।
Leave A Comment