राशन डिपो से ओटीपी आने पर हां या ना में ही जवाब दें, ओटीपी न बताएं
प्रदेश में इंटरनेट या बायोमीट्रिक सिस्टम में दिक्कत के कारण लोगों को डिपुओं से ओटीपी से राशन देगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने बताया कि ओटीपी से राशन देने के लिए 20 जून से 30 जून तक ट्रायल रन कराया जाएगा। इसके तहत संबंधित डिपो से राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों में से किसी एक के आधार से जुड़े मोबाईल नम्बर पर ओटीपी भेजा जाएगा और उनसे मोबाईल पर सम्पर्क करके ओटीपी के बारे में पूछा जाएगा। इस तरह किसी एक सदस्य का मोबाइल नंबर मैच होने पर उनके मोबाइल पर ही भविष्य में राशन के लिए ओटीपी आएगा। उन्होंने आगाह किया है कि डिपोधारक, दुकानदार या किसी अन्य से ओटीपी नंबर बिल्कुल भी शेयर न करें, केवल हां या नहीं में ही जवाब दें। अन्यथा कोई भी डिपो धारक बनकर आपसे ठगी कर सकता है।
Leave A Comment