कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता को झूठी गारंटियों के सपने दिखा रही: अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने नंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के अहम मुद्दों व विकास पर काम करने की बजाए जनता को झूठे गारंटियों के सपने दिखाकर राजनीति के मंसूबों को पूरा करना चाहती है लेकिन अब जनता कांग्रेस सरकार के बहकावे में आने वाली नही है। उन्होंने कहा कि सदन में जिस तरह से केंद्र में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिंदुओं पर गलत टिप्पणी कर साबित कर दिया है कि कांग्रेस सरकार हिन्दू विरोधी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लोकसभा में 99 सीटें आई है और राहुल गांधी को लगता है कि उनकी 99 सीटें भाजपा की 242 सीटों से अधिक है।
Leave A Comment