Echo

पैरा-बैडमिंटन में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाला हिमाचल का बेटा सम्मानित

युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले हिमाचल के खिलाड़ी अमन ठाकुर को आज भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। अमन ठाकुर के पिता संस्थान में कार्यरत हैं। इस दौरान अमन ठाकुर ने अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और उपलब्धियों के बारे में बताया। संस्थान के निदेशक प्रो. नागेश्वर राव ने अमन ठाकुर की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अमन ठाकुर को संस्थान की ओर से प्रोत्साहन राशि के रूप में 51000 रुपये देने की घोषणा भी की।






Share:
Share:
Comment
Leave A Comment