Echo

8 हजार की रिश्वत मांगने वाले सीजीएसटी के दो अधिकारी गिरफ्तार

सीबीआई ने सीजीएसटी के दो अधिकारियों को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।  सीजीएसटी के सोलन स्थित कार्यालय में तैनात सुपरीटेंडेंट अक्षय धीमान और इंस्पेक्टर जॉर्ज कुमार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने रंगे हाथों पकड़ा है। सीबीआई को एक व्यक्ति से शिकायत मिली थी कि आरोपी अधिकारी उनकी फर्म की सीजीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में 12000 रुपए मांग रहे थे। आरोपी अधिकारी कारोबारी को अपने दफ्तर में आने के लिए दबाव बना रहे थे। हालांकि बाद में दोनों शिकायतकर्ता से 8 हजार रुपए लेने पर मान गए। इसकी शिकायत सीबीआई को की गई। सीबीआई ने जाल बिछाकर दोनों को 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने इसके बाद दोनों अधिकारियों के सोलन, मोहाली और ऊना स्थित दफ्तर और रिहायशों पर रेड की है। इस दौरान जांच एजेंसी को अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। 








Share:
Share:
Comment
Leave A Comment