Echo

आखिर पुलिस ने धर दबोचा लॉकअप से फरार तस्कर

शिमता के ढली थाने की लॉकअप से शातिराना अंदाज में  फरार चिट्टा तस्कर आकाश माथुर (23) को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से धरा है। आरोपी ग्रिल काटकर लॉकअप से फरार हो गया था। माथुर को पुलिस ने बीते 9 जुलाई को 14.61 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह पुलिस रिमांड पर ढली थाने में था। इस बीच 14 जुलाई की आधी रात को वह फरार हो गया था। ड्यूटी पर मौजूद जवान को इसकी भनक तड़के करीब तड़के करीब साढ़े चार बजे लगी। आकाश माथुर ने लॉक अप की गैलरी में लगी खिड़की की ग्रिल से कम्बल से बनाई गई रस्सी का इस्तेमाल बाहर निकलने के लिए किया था।

नेपाल भागने की फिराक में था तस्कर
पुलिस के मुताबिक तस्कर शिमला से वाहनों में लिफ्ट लेकर प्रयागराज पहुंचा था और यहां से वह नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस इसकी लोकेशन न पकड़ पाए, इसके लिए वह अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अपने लोगों से संपर्क कर रहा था। पुलिस की टीमों ने  इसको ट्रेस कर इसको देर शाम को प्रयाग से पकड़ा।

चोरी-सेंधमारी के पहले भी केस दर्ज पुलिस के मुताबिक आकाश माथुर मूलरूप से दिल्ली का है और यह शातिर किस्म का पेशेवर चोर है। इसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में करीब चोरी-सेंधमारी के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज है। यही नहीं वह पहले भी पुलिस  हिरासत से फरार हो चुका है और बीते रविवार को भी इसी शातिराना अंदाज में वह फरार हो गया। हालांकि शिमला पुलिस ने इसको अरेस्ट करने में कामयाब रही है। 

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment