आरएसएस की गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे कर्मचारी, मोदी सरकार ने हटाई पाबंदी
केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों में शामिल होने पर लगी पाबंदी हटा दी है। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार ने 30 नवंबर 1966 में सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों में शामिल होने पर पाबंदी लगाई थी। हालांकि हिमाचल, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों की सरकारों ने कर्मचारियों के आरएसएस से जुड़े होने पर लगे प्रतिबंध को पहले ही हटा दिया है। वहीं अब केंद्र की मोदी सरकार ने भी 58 साल बाद इस पाबंदी को हटा दिया है। इसके बाद अब कर्मचारी आरएसएस की गतिविधियों में शामिल हो पाएंगे।
Leave A Comment