हर वर्ग को समृद्धि, शक्ति देने वाला बजटः पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में पेश केंद्रीय बजट को देश को विकास की नई ऊंचाई देने वाला और समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बताया है। पीएम मोदी ने कहा है कि यह बजट देश के गाव, गरीब, किसान को समृधि की राह पर ले जाने वाला है। इस बजट से शिक्षा और स्किल्स को नई स्केल मिलेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि बजट जनजातीय, दलितों पिछड़ों को सशक्त करेगा और इससे महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। छोटी कारोबारियों, लघु उद्यमियों की प्रगति का भी इस बजट से नया रास्ता निकलेगा। बजट में विनिर्माण और अधोसंरचना के विकास पर बल दिया गया है। इससे आर्थिक विकास को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। पीएम ने कहा कि बजट में सरकार ने एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव की घोषणा की है जिससे रोजगार के करोडों अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि पहली नौकरी पाने वाली युवाओं की पहली तनख्वाह भी उनकी सरकार देगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने कौशल विकास और उच्च शिक्षा के लिए मदद के साथ ही 1 करोड़ नौजवानों के लिए इंटर्नशिप योजना शुरू की है। इनसे गांव, गरीब नौजवान देश की टॉप कंपनियों में काम कर करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें हर शहर, हर गांव, हर घर में उद्यमी बनाना है, इसी उद्देश्य से मुद्रा लोन की लिमिट को बढ़ाकर 10 लाख से 20 लाख किया गया है।
भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएंगे
पीएम ने हम सब मिलकर भारत को ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाएंगे। बजट में एमएसएमई के लिए लोन की नई योजना शुरू की गई है। देश का लघु उद्योग मध्यम वर्ग से जुड़ा है। इसी से गरीबों को रोजगार मिलता है। बजट में छोटे उद्य़ोगों को ताकत देने का कदम अहम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट स्टार्टअप, इनोवेशन इको सिस्टम के लिए अनेकों अवसर लेकर आया है।
बजट में रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के प्रावधान
पीएम मोदी ने कहा कि आज रक्षा क्षेत्र में निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर है और इस क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के प्रावधान किए गए हैं। देश में पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाएं बनी हैं। बजट में इस पर भी विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 सालों में मध्यम और गरीब वर्ग को टैक्स से राहत देने के लगातार प्रयास किए हैं। आयकर में कमी और कर कटौती में छूट बढ़ाने से करदाताओं को लाभ मिलेगा।
भारत को तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने का आधार बनेगा बजट
पीएम मोदी ने कहा कि बजट में स्पेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है। वहीं देश में नए सैटेलाइट टाउन विकसित करने के साथ ही 14 बड़े शहरों के लिए ट्रांजिट प्लान लाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व भारत में कई अधोरचना वाले हाईवे, वाटर और पावर प्रोजेक्ट बनाकर सरकार विकास को गति देगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का यह बजट दुनिया को तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए आधार बनाने का काम करेगा।
Leave A Comment