कंगना रनौत ने मंडी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग की
मंडी से सांसद कंगना रनौत ने मंडी क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग की है। कंगना ने संसद में बजट भाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कंगना रनौत ने कहा कि बीते साल हिमाचल में एक बड़ी प्राकृतिक आपदा आई, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ। बड़ी संख्या में मवेशियों की भी जानें गई और लोगों की जमीन भी बह गईं। लेकिन राज्य सरकार प्रदेश को इस त्रासदी से बाहर नहीं निकल पाई। उन्होंने बजट में आपदा के लिए विशेष राहत पैकेज घोषित करने पर केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार जताया।
कंगना ने कहा कि मोदी सरकार की मदद से पिछले 10 सालों में जितना विकास हिमाचल में हुआ है, उतने पिछले 60 सालों में नहीं हुआ। उन्होंने केंद्रीय बजट को सभी वर्गों को शक्ति प्रदान करने वाला बताया और कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था में और तेजी आएगी।
Leave A Comment