मानसून कमजोर पड़ा, प्रदेश में सामान्य से 39 फीसदी कम बारिश
हिमाचल में अबकी बार मानसून कमजोर पड़ गया है। इससे चलते बारिश नहीं हो रही। प्रदेश में मानसून में सूखे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक पूरे मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में सामान्य से 39 फीसदी कम बारिश हुई। प्रदेश पिछले सप्ताह (19 से 26 जुलाई) के दौरान सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश हुई है। लाहौल स्पीति में मानसून सीजन में सामान्य से 78 फीसदी कम बारिश हुई, किन्नौर में 54 फीसदी कम बारिश हुई, सिरमौर में 55 फीसदी कम बारिश हुई।
हालांकि पिछले सप्ताह की बात करें तो सिर्फ मंडी और कांगड़ा जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई। पिछले सप्ताह कांगड़ा में सामान्य से 14% अधिक बारिश हुई। अगर कांगड़ा में 19 से 26 जुलाई के बीच 150.8 मिमी सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 171.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 14 प्रतिशत अधिक है। पिछले सप्ताह मंडी जिले में भी सामान्य से 1 प्रतिशत अधिक बारिश हुई, जबकि अन्य सभी 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई। सोलन, ऊना, लाहौल स्पीति और किन्नौर में सबसे कम बारिश हुई।
कुछ जगह भारी बारिश का अलर्ट
हालांकि मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के आठ जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए सात जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में येलो अलर्ट चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में कल भी अलर्ट दिया गया है। आईएमडी के मुताबिक अगले छह दिन तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मानसून ज्यादा सक्रिय नहीं रहेगा। लेकिन कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में यह देखना होगा कि प्रदेश में भारी बारिश होती है या यह भविष्यवाणी भी कोरी साबित होती है।
Leave A Comment