Echo

बागी विधायकों को हवाई सफर कराने वाली विमानन कंपनी के दफ्तर पहुंची शिमला पुलिस

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद बागी और निर्दलीय विधायकों के मामले की जांच को लेकर शिमला पुलिस गुरुग्राम पहुंची है। शिमला पुलिस यहां उस विमानन कंपनी के दफ्तर पहुची, जिसने हिमाचल के इन नौ विधायकों को हवाई यात्रा कराई थी। सर्च वारंट के आधार पर शिमला पुलिस ने कंपनी के दफ्तर में जाकर रिकार्ड खंगाला है। बताया जा रहा है  कि इन विधायकों को ले जाने के लिए 2 एयर कंपनियों विमान कंपनियों की सेवाएं ली गई थी। इनमें एक कंपनी के दफ्तर का रिकॉर्ड लिया गया है जबकि दूसरी की कंपनी से भी पुलिस जल्द रिकार्ड लेगी।
बता दें कि बीते 27 फरवरी को हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ कांग्रेस के छह विधायकों सहित तीन निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। इन सभी को वोटिंग के बाद हिमाचल से बाहर ले जाया गया था। इन विधायकों को विमान से यात्रा करवाई गई थी और ये विधायक उत्तराखंड के देहरादून भी एक रिसॉर्ट में ठहरे थे। इन विधायकों के प्रवास का इंतजाम करने वाली टूर एंड ट्रैवल कंपनी के कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले की शिमला पुलिस जांच कर रही है। पुलिस जांच पूरी कर इसका चालान अदालत में पेश करेगी।
 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment