ईडी रेड पर विधायक आरएस बाली बोले, जांच में पूरा सहयोग देंगे
ईडी ने आयुष्मान भारत योजना के तथाकथित फर्जीवाड़े में हिमाचल में कई जगह दबिश दी है। कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक के अस्पताल और घर पर ईडी ने रेड की है। इसको लेकर विधायक आरएस बाली ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आरएस बाली ने बड़ी विनम्रता अपने समर्थकों व प्रशंसकों से कहा कि उनको घबराने की कोई जरूरत नहीं, राजनीतिक जिंदगी में इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है।
आरएस बाली ने लिखा, “ मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि 29 जुलाई को मैं अपने परिवार-सहित बेटे रियान की छुट्टियों के दौरान दो दिन के लिए बाहर आया था, अभी मुझे पता चला कि मेरे निवास मज़दूर कुटिया पर कुछ अधिकारी आये हैं। मैं अपने परिवार सहित वापस आ रहा हूं। हम जांच एजेंसियों की इज़्ज़त करते हैं और उन्हें अपना पूरा सहयोग देंगे। मेरी अपने नगरोटा बगवां परिवार व प्रदेश में जो भी लोग हमसे जुड़े हैं, सबसे गुज़ारिश है कि किसी को घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है। जब आप एक पोलिटिकल ज़िन्दगी जीते हैं तो कई बार इस तरह की चीज़ों का सामना करना पड़ता है”
Leave A Comment