पीएम मोदी का विनेश फोगट के लिए भावुक पोस्ट , कहा..आप भारत का गौरव
पेरिस ओलंपिक के फाइनल में विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने से पूरे देश में निराशा का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसको लेकर “एक्स” पर भावुक पोस्ट डालकर पहलवान विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “ विनेश, आप चैंपियंस की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं महसूस कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। आपका स्वभाव हमेशा चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना रहा है। मजबूत होकर वापस आओ, हम सब आपके पक्ष में हैं”।
पीएम मोदी ने सभी विकल्प तलाशने को कहा
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) अध्यक्ष पीटी ऊषा से भी इस मुद्दे पर बात की है। पीएम मोदी ने पीटी ऊषा से विनेश फोगट के मामले में सभी विकल्पों को तलाशने को कहा है। उनसे कहा गया है कि अगर इससे विनेश फोगट को कोई मदद मिलती है तो वे उनकी अयोग्यता पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराएं।
वजन अधिक होने की वजह से अयोग्य घोषित हुई विनेश
ओलंपिक महिला फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वजन के फाइनल में जगह बना चुकीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक के लिए अयोग्य करार दिया गया है। गोल्ड मेडल मुकाबले के दौरान विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। हालांकि वजन कम करने के तौर तरीकों के चलते विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है, जिस कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
Leave A Comment