नालदेहरा में खुला हिम ईरा हाट, यहां मिलेंगे सभी जिलों के जैविक उत्पाद
हिमाचल सरकार ने शिमला के समीप नालदेहरा पर्यटन स्थल पर एक हिम ईरा हाट खोला है, इसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार जैविक उत्पादों के साथ साथ कई तरह के से स्थानीय व्यंजन भी सैलानियों को परोसे जाएंगे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज यहां हिम ईरा हाट के भवन का शुभारंभ किया। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिम ईरा हाट में पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिला के उत्पाद बेचने के लिए रखे जाएंगे जो कि पूर्ण रूप से जैविक होंगे। स्थानीय राजमाह व अन्य दालें, लाल चावल व अन्य फसलों के अलावा यहां चम्बा का रूमाल, कांगड़ा की पेंटिंग, किन्नौरी व कुल्लवी टोपी, शिल्प कला कृतियां इत्यादि प्रदर्शित और बेचे जाएंगे।
Leave A Comment