Echo

कैबिनेट मीटिंग आज, कई बड़े फैसले होने की संभावना

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हो रही है। इस बैठक में कई बड़े फैसले होने की  संभावना है। सरकार आपदा प्रभावितों के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है। हिमाचल में बीते 31 जुलाई की रात को बादल फटने से शिमला, मंडी और कुल्लू जिला में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। इस आपदा में 55 लोग लापता हो गए थे, जिनमें से 40 अभी भी लापता है। इसके अलावा 50 से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ है। कैबिनेट आपदा प्रभावितों के लिए सरकार बिजली, पानी, राशन, रसोई गैस सहित क्षतिग्रस्त घरों को बनाने को लेकर फैसला ले सकती है। इस बैठक में 15 अगस्त के राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। कुछ विभागों में भर्तियों को लेकर भी सरकार फैसला ले सकती है।
 
 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment