राहतः अब कुछ ही घंटों में क्लियर हो जाएगा चेक
आमतौर पर चेक क्लियर करने में दो दिन लगते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। चेक अब दो दिनों में नहीं बल्कि कुछ ही घंटों में क्लियर हो जाएंगे। आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने आज
रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक में यह ऐलान लिया। शक्तिकांत दास ने कहा कि चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) के तहत जिस चेक क्लियरिंग साइकल में 2 वर्किंग डेज का समय लगता है उसको घटा कर कुछ घंटों का किया जा रहा है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इसका फायदा दोनों वर्गों, चेक देने वालों और पैसा पाने वालों को मिलेगा। इस पूरी प्रक्रिया में तेजी से बैंकिंग पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
Leave A Comment