Echo

छह जिलों में स्थापित होंगी फोरेंसिक यूनिटः सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार हमीरपुर, ऊना, सिरमौर, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में जिला फोरेंसिक यूनिट स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश फॉरेंसिक साइंस विकास बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विभाग में नवीन तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। विभाग में विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाएगा तथा अधोसंरचना को भी मौजूदा समय के अनुसार विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग की बेहतर कार्य प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए फोरेंसिक बिहेवियरल एनलाइसिज यूनिट, फूड फोरेंसिक यूनिट सहित अन्य नए यूनिट स्थापित किए जाएंगे।






Share:
Share:
Comment
Leave A Comment