HRTC बसों में कैशलेस सफर, मोबिलिटी कार्ड से करें किराए का भुगतान
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ( HRTC) की बसों में अब मोबिलिटी कार्ड के जरिये टिकट का भुगतान कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कैशलेस यात्रा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से HRTC के नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा का शुभारंभ किया। HRTC की बसों में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई के अलावा अब यात्री नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिये भी किराए का भुगतान कर सकेंगे। इस कार्ड के माध्यम से यात्री देशभर में कई तरह की सेवाओं का कैशलेस तरीके से लाभ उठा पाएंगे।
बिना इंटरनेट के भी चलेगा कार्ड
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के लिए इंटरनेट की सुविधा की आवश्यकता नहीं होगी जिससे प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में रह रहे लोग भी इस सुविधा से लाभान्वित हो सकेंगे। यह कार्ड 100 रुपये के भुगतान पर जारी किया जाएगा और इसके बाद लोग बस काउंटर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से इसका टॉप-अप रिचार्ज करवा सकेंगे।
HRTC देश का पहला ऐसा राज्य परिवहन उपक्रम बन गया है, जिसने इस सुविधा की शुरुआत की है।
दिल्ली मेट्रो व अन्य राज्यों की बसों में भी मिलेगी सुविधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्ड के जरिए दिल्ली मेट्रो, दिल्ली परिवहन निगम, हरियाणा रोडवेज, पश्चिमी मुंबई की बसों में यात्रा की जा सकेगी। वहीं HRTC की बसों में भी इस कार्ड से कैशलेस भुगतान किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड छह माह की अवधि में इस कार्ड को लॉन्च करने के HRTC के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों को पछाड़ते हुए HRTC ने अनुकरणीय शुरूआत की है।
Leave A Comment