Echo

जोगिंद्रनगर पुलिस का आधी रात को बड़ा एक्शन, शराब की खेप पकड़ी

जोगिंद्रनगर पुलिस अपने इलाके में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के तहत आधी रात को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने 135 बाक्स शराब की और तीन बॉक्स बीयर की बरामद की है।  
जोगिंद्रनगर थाना के एएसआई लालचंद और  जवान मुनीष बीती रात करीब 2:30 बजे अपने सरकारी वाहन में अपने इलाके में गश्त पर थे। इस बीच गुम्मा बाजार में शराब के ठेके के पास तीन व्यक्तियों ने पुलिस की गाड़ी रोकी और सूचना दी कि  टेंपो न० HP29C-8877 में भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है और यह घटासनी की ओर गया है। एएसआई  ने अपनी टीम के साथ आधी रात को टैंपू की तलाश शुरू कर दी, हालांकि  घटासनी में यह टेंपो नहीं मिला। इसके बाद गुम्मा से खारसा जाने वाली लिंक रोड पर पुलिस पुलिस की टीम टैंपू की तलाश में गई। इस बीच यहां  चीड़ के जंगल में दो अलग-अलग स्थानों पर गत्ते के कुछ बॉक्स पुलिस को मिले,  जिनमें अवैध शराब के 135 बॉक्स  और 3 बॉक्स बीयर थीं। इनमें Royal Stag, MCDowell, Blender Pride, Una No. 1, संतरा और Bear मॉर्का Tuborg जैसे ब्रांड शामिल थे। पेटियों को प्राइवेट  गाड़ियों में लोड करके सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। पुलिस ने शराब की बरामदगी की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर इसका पूरा रिकॉर्ड तैयार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में टेंपो चालक और मालिक के खिलाफ मुकदमा  दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment