संजौली मस्जिद विवादः पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में शिमला में बाजार रहे बंद
अवैध मस्जिद तोड़ने की मांग को लेकर शिमला के संजौली में बीते दिन हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में आज शिमला में कारोबारियों ने कामकाज बंद रखा। शिमला के सभी बाजारों में दोपहर एक बजे तक दुकानें व ढाबे बंद रखे गए। शिमला के मालरोड, लोअर बाजार सहित शहर के उपनगरों के बाजारों में दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान दोपहर एक बजे तक बंद रहे। कारोबारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बेकसूर लोगों पर बिना किसी उकसावे के लाठीचार्ज किया। लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उन पर पानी की बौछारें छोड़ी गई और मारपीट की गईं। यही नहीं इस दौरान काम से जा रहे लोगों को भी पुलिस ने निशाना बनाया। कुछ महिलाओं को भी डंडे मारे गए, जो कि स्कूलों से अपने बच्चों को घर ले जा रही थीं।
इस दौरान शिमला के व्यापारियों ने शिमला में शेर-ए-पंजाब से डीसी ऑफिस तक एक रोष रैली भी निकाली और पुलिस अधीक्षक शिमला को बर्खास्त करने की मांग की।
कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद की तीन मंजिलें सील होः कमेटी
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद को सील किया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। इस बीच संजौली की मस्जिद कमेटी आज अचानक शिमला नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री से मिलने पहुंची। इस कमेटी ने नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोर्ट का फैसला आने पर खुद अवैध निर्माण को तोड़ने की पेशकश की।
नगर निगम आयुक्त ने कहा, मस्जिद कमेटी ने खुद माना कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक मस्जिद की तीन अवैध मंजिल को सील किया जाए। वह इसके लिए तैयार है। मस्जिद कमेटी की इस पहल के बाद शिमला का माहौल शांत होने की उम्मीद की जा रही है।
Leave A Comment