Echo

हिमाचल से अब तक सेब की 1.12 करोड़ पेटियां देश की मंडियों में पहुंची

प्रदेश सरकार ने अबकी बार सेब के लिए यूनिवर्सल कार्टन लागू किया है। इसमें औसतन 20 किलो का सेब ही भरा जाता है। इस कार्टन से बागवानों का काफी हद तक शोषण कम हुआ है। सरकार के इस कदम से बागवानों को नई दिशा व आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद जगी है।

इस बीच इस साल अब तक 1 करोड़ 11 लाख 92 हजार 542 यूनिवर्सल कार्टन से सेब देश की विभिन्न मंडियों में पहुंचाया जा चुका है। हिमाचल प्रदेश में कृषि उत्पाद विपणन समिति के अन्तर्गत मंडियों द्वारा तथा समितियों के माध्यम से स्थापित नियंत्रण कक्षों एपीएमसी में मंडियों के बाहर से जाने वाले सेब की पेटियों का रिकार्ड रखा जा रहा है। प्रदेश में अब तक शिमला एवं किन्नौर समिति  के माध्यम से सबसे ज्यादा 71 लाख 48 हजार 757 पेटियां मंडियों में भेजी जा चुकी है। इसी तरह सोलन से 19 लाख 47 हजार 511, कुल्लू एवं लाहौल-स्पिति कृषि उत्पाद विपणन समिति द्वारा 13 लाख 1668 यूनिवर्सल कार्टन के माध्यम से सेब देश की मंडियों में भेजा गया। कांगड़ा विपणन समिति से 5,201, सिरमौर 1312, ऊना समिति द्वारा 918, बिलासपुर 456 तथा हमीरपुर के माध्यम से 1921 व चंबा कृषि उत्पाद विपणन समिति द्वारा 30 पेटी यूनिवर्सल कार्टन का कारोबार भी किया गया। इसके अलावा हिमाचल सरकार के उपक्रम एचपीएमसी द्वारा भी लगभग 50 हजार यूनिवर्सल कार्टन प्रदेश की विभिन्न मंडियों में भेजे गए हैं।  




Share:
Share:
Comment
Leave A Comment