Echo

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने फागू में आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में की शिरकत


राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के ठियोग के फागू में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अन्तर्गत महिला पंचायत प्रतिनिधियों और स्वयं सहायता समूहों की ‘दीदियों’ से बातचीत करते हुए कहा कि सामूहिक भागीदारी से ही स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
देश इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन सफलतापूर्वक 10वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान चलाया जाएगा, जिसका विषय़ ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ है। राज्यपाल ने इस विषय को आत्मसात करते हुए स्वच्छता को दैनिक जीवन और संस्कृति का अभिन्न अंग बनाने का आवाहन किया।

इस अभियान के तहत स्वच्छता लक्ष्य, स्वच्छता में जन भागीदारी और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर केन्द्र में रहेंगे। स्वच्छता अभियान, स्वच्छता में जनभागीदारी और सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य जांच और सफाई कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ से अवगत करवाना है।



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment